देवरिया। (संवाददाता) आल इंडिया बैंक आफिसर्स कन्फेडरेशन के बैनर तले विभिन्न बैंकों के अधिकारी शुक्रवार को हड़ताल पर रहे। अधिकारी बैंकों के आपस में विलय का विरोध कर रहे हैं। हड़ताल की वजह से ग्राहक परेशान हैं। सरकार बैंकों का आपस में विलय कर बैंकों की संख्या कम करने की योजना बना रही है। इसके विरोध में आल इंडिया बँक आफिसर्स कन्फेडरेशन से जुड़े अधिकारी पर चले गए। इससे भारतीय स्टेट बैंक की राघव नगर स्थित मुख्य शाखा में क्लियरिंग का काम बंद रहा। बैंक पर क्लियरिंग के लिए पहुंचे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, कार्पोरेशन बैंक समेत दर्जनों बैंकों के कर्मचारी परेशान रहे। बैंक में तालाबंदी के चलते कर्मचारियों को वापस लौटना पड़ा। दूसरी तरफ रोजमर्रा के कामकाज के लिए बैंक पहुंचे ग्राहक हड़ताल की सूचना से परेशान हो गए। सर्द मौसम में दूर दराज से आए बुजुर्ग ग्राहकों को हड़ताल की वजह से काफी परेशानी हुई। कई ग्राहक बेहद नाराज दिखाई दिए। वहीं बैंकों की हड़ताल से पांच से सात करोड़ रुपए की क्लियरिंग नहीं हो सकी। सौ करोड़ से ऊपर का नकद लेनदेन प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।
बैंकों में हड़ताल से कामकाज ठप, करोड़ों का लेन देन प्रभावित