गोला गोरखपुर ।उपनगर गोला के पश्चिमी चौराहे पर पुराने जमीन के विवाद में एक पक्ष ने तेजाब फेक दिया। जिसमें दूसरे पक्ष के दो महिलाओं सहित चार लोग जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं की सूचना है।
बताते चलें कि मोतीलाल मौर्या व कोमल के बीच काफी पुराना रास्ते के जमीन को लेकर विवाद चलता है। जिसका मामला बासगाव न्यायालय मे विचाराधीन है। आरोप है कि शुक्रवार की सुबह उस जमीन पर कोमल पक्ष के लोग कुछ निर्माण संबधी कार्य करा रहे थे। जिससे दूसरे पक्ष के लोगो ने विरोध कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और ईट पत्थर चलने लगा। उसी दौरान चौराहे पर कोमल पक्ष के चौराहे पर मौर्या बैट्री की दुकान है। जहाँ से तेजाब लाया गया और फेक दिया गया। जिसमें 40 वर्षीय मोतीलाल मौर्य 32 वर्षीय सुग्रीव मौर्य 35 जिलेबा देवी 32 अन्नू देवी जख्मी हो गए।
#- तेजाब फेकने मे पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पश्चिमी चौराहे पर हुए जमीनी विवाद मे तेजाब फेकने के मामले मे पांच लोग जिसमें त्रिलोकी मौर्य कोमल मौर्य शिवनाथ रामनाथ उर्फ़ नाथे व रामजी के खिलाफ धारा 147 326 ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।