ज़रूरी समान,कागज़ात के साथ 25 हज़ार नक़द भी जला--
भटनी देवरिया। भटनी क्षेत्र के अलावलपुर में दिन बृहस्पतिवार की रात को अमरजीत यादव पुत्र मोतीलाल यादव के रिहायसी घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई और इस अग्निकांड में घर का बहुत से सामान जल कर खाक़ हो गया।इस आगजनी में औरतों का गहना जिसमें मंगलसूत्र,कान की बाली व जिउतिया थी।इसके अलावा धान की 10 बोरी,गेहूँ 4 बोरी,चौकी चारपाई,रजाई गद्दा,ज़रूरी कागज़ जिसमे समूह का,एलआईसी का व बम्बई के रूम का कागज़ था।सबसे बड़ी बात की इस आग में नक़द 25 हज़ार रुपये भी जल गए।अमरजीत की पत्नी नेत्रहीन है।