- शहर कोतवाली के मालवीय रोड पर रोडवेज के निकट स्थित है बैंक
- दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने दोपहर करीब एक बजे अंजाम दी वारदात
- स्टॉफ व उपभोक्ताओं को गन प्वाइंट पर रख दो बैगों में भर ली रकम
- असलहा लहराते हुए रोडवेज की तरफ भाग निकले चारों बदमाश
- एडीजी, आईजी, कमिश्नर और एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
बस्ती।
शहर कोतवाली के मालवीय रोड पर रोडवेज के निकट स्थित आईसीआईसीआई बैंक में घुसकर शुक्रवार को दिन-दहाड़े बदमाशों ने करीब 38 लाख रुपए लूट लिए। दो बाइक पर आए चारों बदमाशों ने पिस्टल ले रखी थी। बैंक स्टॉफ व मौजूद उपभोक्ताओं को गन प्वाइंट पर रखकर कैश काउंटर से करीब तीस लाख व पैसा जमा करने आए दो लोगों से आठ लाख रुपए लूट लिया। दो बैग में नोट के बंडल भरने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए बैंक के बाहर खड़ी बाइकों पर सवार होकर रोडवेज की तरफ भाग निकले।
वारदात की जानकारी होते ही आईजी आशुतोष कुमार व एसपी हेमराज मीणा मौके पर पहुंच गए। बैंक कर्मियों व चश्मदीदों से घटनाक्रम की जानकारी ली। एडीजी गोरखपुर दावा शेरपा व कमिश्नर अनिल कुमार सागर भी दोपहर करीब तीन बजे बैंक पर पहुंच गए। एडीजी ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। बैंक में कैश काउंटर पर जमा नगदी की गिनती के बाद ही लूट की रकम की सही जानकारी हो सकेगी।
आईसीआईसीआई बैंक में चारों बदमाश बारी-बारी करीब पौने एक बजे दाखिल हुए। सबसे पहले गार्ड को धक्का देकर गिराया और फिर पिस्टल निकालकर सभी कर्मचारियों व मौजूद उपभोक्ताओं को एक जगह पर एकत्र कर लिया। इसके पहले बैंक के शटर को बंद कर दिया था। दो बदमाशों ने इन सभी को गन प्वाइंट पर ले लिया, जबकि दो बदमाश कैश कांउटर कूद कर अंदर घुस गए। यहां बैंक के अंदर लगी मशीन में जमा हुई नगद धनराशि को गिनने का भी काम चल रहा था। बदमाशों ने पूरी नगदी बैग में भर ली। इसके बाद पैसा जमा करने आए ग्राहक सूर्य प्रताप सिंह से एक लाख 28 हजार व उदय प्रताप सिंह से छह लाख 55 हजार रुपए भी लूट लिया। बदमाशों ने बैंक का शटर खोला और फिर बाहर निकलने के बाद शटर बंद कर रोडवेज की तरफ फरार हो गए। सूचना बैंक कर्मी ने 100 नंबर पर दी और थोड़ी ही देर में आला अफसरों के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
---
सीसीटीवी में खंगाला जा रहा फुटेज -आईजी
पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परीक्षेत्र आशुतोष कुमार ने कहा कि“चार की संख्या में असलहाधारी बदमाश दो बाइक से आए थे। बैंक के अंदर घुसे और शटर बंद कर लिया था। दो बैग में लूट की रकम भरने के बाद चारों बाइक से रोडवेज की तरफ भाग निकले। बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी गई हैं। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।”