डग्गामार से लोग कर रहे हैं मौत का सफर






 

बिसौली (संवाददाता) शमसुद्दीन। शिकंजा कसने वाले ही आंखे फेर तो फिर सिस्टम को पलीता लगाने से कौन रोकेगा। कुछ ऐसा ही दृश्य नगर की सड़कों पर डग्गामारी में शामिल वाहन दिखा रहे हैं। वाहन में ओवरलोड सवारी लटकाकर बेखौफ दौड़ रहे है। फर्राटा गति से दौड़ने वाले वाहन के दांये-बांए और पीछे लगे मिड गार्ड के सहारे तमाम सवारियां सफर कर रहीं हैं, लेकिन कोई रोकने और टोकने वाला नहीं है। अंकुश लगाने वाले विभाग कुंभकर्णी नींद में सो रहे है।

 

हवा की गति से दौड़ते ऐसे डग्गामर वाहनों के अंदर ही सवारियां नहीं बैठती, बल्कि वाहन की सुरक्षा के लिए लगाये गये मिड गार्ड के ऊपर खड़े और लटकते हुए सवारियां यात्रा करती है। इसके अलावा वाहन के दांऐं और बाएं भी तमाम सवारिया लटकी रहती हैं। चंद रुपये के लालच में लोग खुद भी अपनी जान से खिलवाड़ करने में पीछे नहीं रहते है, वहीं ऐसे वाहनों के चालक महज चंद रूपये अधिक कमाने के लिए यातायात के नियमों को ताक पर रखे हुए हैं। वहीं यातायात विभाग के सिपाहियों को भी डग्गामार वाहन पर लटकी हुई सवारियां नहीं दिखाई देती, तो परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी केवल बड़े वाहन ही दिखाई देते है।

 

नगर के इस्लाम नगर चौराहा रोडवेज बस स्टैंड , आसकफुर मोड़ डग्गमार वाहनों के स्टैंड बने हुए है। यहीं से ऐसे वाहन ठूंस-ठूंस कर सवारियां भरते हैं। जबकि इन चौराहों पर यातायात पुलिस के सिपाही भी रहते हैं, लेकिन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालक दिखाई नहीं देते है।

 

फोटो


 

 




 

Attachments area