कपिलवस्तु विधानसभा में आयोजित पांच जनसभाओं में बसपा नेता और डुमरियागंज लोकसभा सीट के बसपा प्रभारी/प्रत्याशी आफताब आलम ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी देश में डर और उन्माद की राजनीति कर रही है, मगर जनता को डरना नहीं चाहिए, उसे जनविरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होकर अपनी ताकत का इस्तामाल करना चाहिए। कपिलवस्तु क्षेत्र के तिलकपुर, शिवपुरा, महुवा, अलीगढ़वा और गोहनिया में आयोजित सभाओं में बोलते हुए आफताब आलम ने कहा कि पिछले पांच साल में मोदी सरकार की नाक के नीचे मुस्लिम और दलित समाज के लोगों को माब लिंचिंग व अन्य प्रकार के उत्पीड़क तरीकों से मारा गया। लेकिन सरका मूक बनी बैठी रहीं इसलिए कि इससे वोटों का झव्रीकरण बढ़ कर भाजपा को लाभ दे रहा था।
मगर उनीड़न के चरम नी नहुंचते ही जनता में डर से लड़ने की क्षमता के साथ एकजुटता भी बढ़ी, जिसका नतीजा तीन प्रदेशों के पराजय के रूप में सामने आया। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 का किसान भी आज परेशान है। वह कर्जे से लदा हुआ। खाद के दाम बढ़ते जा रहे हैं, फसलों का मूल्य बढ़ाने का वादा कर भी किसानों को वाजिब दाम नहीं दिया जा रहा है। इस दशा में यहां के किसानों को एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ मत देना चाहिए। उन्हेंने कहा कि अगर आप सबने मुझे अपना समर्थन दिया। तो मै किसानों, मजलूमों के लिए हर संभव काम करूंगा। आज की सभा को पी.आर.आजाद, राममिलन भारती, दिनेशचन्द्र गौतम, राजाराम लोधी, घनश्याम गौतम, रामगतिवरुण, श्यामा चरणगौतम, जहूर खान, चुन्नीलाल, अमरेशपाल यादव, मनोज मिश्रा, राकेश प्रजापति,प्रेम नारायन सिंह, रामशंकर मौर्या, शैलेन्द्र गौतम, बृजमोहन गौतम, नन्हे पाण्डेय, सन्तराम वरुण, राजन सिंह, सुहेल भाई, परवेज अहमद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।