सीएम ने काशी में प्रवासियों के लिए बन रहे। टेंट सिटी और टीएफसी का लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम को आजमगढ से सीधे वाराणसी दो दिनी प्रवास के लिए पहुंचे। वह वाराणसी स्थित सर्किट हाउस ठहरने के बजाय सीधे प्रवासी भारतीय दिवस के लिए हरहुआ में बन रहे टेंट सिटी के लिए रवाना हो गए। वहां उन्होंने आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया। इसके बाद वह बडालालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर भी पहुंचे। यहां भी उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और कारोबारियों की सहूलियत को लेकर अधिकारियों संग विचार विमर्श किया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की प्रगति का जायजा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम साढे चार बजे आजमगढ़ पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पूर्वांचल के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बेरोजगारों व नौजवानों को रोजगार मिलेगा। देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे के बन जाने से देश के बहुतायत इलाके जुड़ जाएंगे। 24 माह में इस कार्य को हरहाल में पूर्ण करना है। तेज गति से काम हो रहा है। पूरी संभावना है कि हम समय से पूरा कर लेंगे। इसके दोनों तरफ गलियारा व कॉरिडोर बनेंगे। बताया कि कार्यदायी संस्था को निर्देशित कर दिया गया है कि समय से कार्य पूरा करा ले। बिजली का तार, स्कूल, मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल को शिफ्ट कर ले। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आपराधिक तत्व अगर बाधा डालें तो सख्त कार्रवाई की जाए।



किसानों को समय से मुआवजा भी दे दिया जाय। आजमगढ़ में सीएम के दौरे के मददेनजर जिला प्रशासन और के अधिकारियों ने अपनी तैयारियां मुकम्मल कर रखी हैं। पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे योजना भी शामिल है। लिहाजा सीएम योगी आदित्यनाथ इस मार्ग को लेकर भी निगरानी कर रहे । देश की राजधानी को पूर्वांचल से जोड़ने की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर शीर्ष स्तर पर भी खासी सक्रियता है। आजमगढ़ में अपने संक्षिप्त कार्यक्रम के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ शाम पांच बजे अपने दो दिनी प्रवास पर वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में मुख्यमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व उदघाटन और लोकार्पण होने वाली योजनाओं का जायजा भी लेंगे। इसके साथ ही आगामी जनवरी माह में काशी में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस को लेकर अधिकारियों से भी तैयारियों पर विचार विमर्श करेंगे।