*पटेल जयंती पर स्वयं सेवकों ने दौड़ लगाकर दिया एकता का संदेश*

 

*चौरीचौरा/गोरखपुर ।* ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता।

 

चौरीचौरा तहसील के रानापार में स्थित अखिल भाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रन फाॅर यूनिटी का आयोजन सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अखिल भाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार में स्वयं सेवकों ने रन फार यूनिटी का आयोजन किया। 

इस दौरान स्वयं सेवकों ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया रैली को रत्नसेन डिग्री कालेज,बांसी के एसोसिएट प्रोफेसर व मुख्य अतिथि डाक्टर संतोष सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया महाविद्यालय परिसर से रैली निकल कर क्षेत्र के रानापार , विशुनपुरा आदि गांवों में भ्रमण कर स्वयं सेवकों ने सामाजिक सदभावना, अखंड भारत, विश्व बंधुत्व की भावना का संदेश दिया इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर अभय प्रताप सिंह, योगेन्द्र, उप प्राचार्य के. एन. पाठक, विद्यानंद सिंह, अनिरुद्ध चौरसिया, डाक्टर मनीष, डाक्टर राजेश्वर सिंह, राजनाथ सिंह, रामदास पटेल, संतोष पासवान, विजय वर्मा, रितेश शर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित एवं छात्र उपस्थित रहे