अलाउद्दीन खान की पत्नी का हुआ निधन-- जुमे के नमाज़ के बाद हुईं सुपर्द-ए-खाक-




 

भटनी देवरिया। प्रख्यात समाजवादी नेता रहे स्वर्गीय  अलाउदीन खान की पत्नी नजमा ख़ातून (56 वर्षीय) का निधन बृहस्पतिवार की शाम को लखनऊ में हो गया और फिर उनका अंतिम संस्कार भटनी में शुक्रवार की जुमा बाद नमाज़ 2.30 बजे हुआ।इन्हें स्वर्गीय अलाउद्दीन खान की कब्र के बगल में ही दफ़नाया गया।इनके दो पुत्रों में अफ़रोज़ खान राजद के युवा प्रदेश अध्यक्ष हैं व एक पुत्र अमजद खान  तमन्ना एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं।इनके अंतिम संस्कार में सत्य नारायण शर्मा भटनी के वर्तमान चेयरमैन डॉ बलराम जायसवाल पूर्व  चेयरमैन  विजय कुमार गुप्ता,रमेश वर्मा भाजपा नेता मोहन गुप्त,रामनाथ विद्रोही,हैबत प्रधान,वीरेंद्र चौरसिया,सलीम अंसारी,सभासद नुरआलम खान  शेरु खान,नसीम अहमद,अजमल,दिलाश,जुबेर अहमद ,कांग्रेस जिलाधयक्ष धर्मेन्द्र सिंह,अरमान,शाहिद,जुबेर, दिग्विजय सिंह,डा परवेज,इमतयाज अहमद,जाफर शमीम,मंजूर आलम आदि मौजूद थे।