केंद्रीय जांच टीम के आने की भनक से कर्मचारियों की बढ़ी बेचैनी





 

 गौर ब्लॉक में 25 लाख रुपए से अधिक व्यय करने वाली पांच ग्राम पंचायत चिन्हित

~~~~~~~~~~~~~~~~

गौर 

केंद्रीय जांच टीम के आने की भनक लगते ही ग्राम पंचायत सचिवों,प्रधान सहित ब्लॉक कर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। केंद्रीय जांच टीम ब्लॉक के पांच ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों सहित अन्य जनकल्याणकारी योजना का समीक्षा करेगी और अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को भेजेगी।

आगामी 6 नवंबर को भारत सरकार की जांच टीम सीआरएम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेगी। टीम यहां ग्राम्य विकास, पंचायती राज एवं समाज कल्याण विभाग में भारत सरकार से संचालित कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक सत्यापन करने के लिए ब्रीफिंग करेगी। इसके बाद जिला मुख्यालयों के लिए रवाना होगी। जिला मुख्यालय से विकास खंड की ओर टीम रुख करेंगी। इसके बाद विकास खण्ड की चिन्हित ग्राम पंचायत में भौतिक सत्यापन करेंगे। यह टीम 6 दिन प्रवास करेंगी। इसके लिए विकास खंड गौर में 25 लाख रुपए से अधिक मनरेगा में व्यय करने वाली ग्राम पंचायतें क्रमशः कठौतिया साउडीह, पैकोलिया पाली,सुमही,डुहवा एवं रामापुर को चिन्हित किया गया है। केंद्रीय जांच टीम के आने की भनक लगते ही ब्लाक कर्मचारियों,ग्राम प्रधानों व सचिवों के हाथ पांव फूलने लगे हैं। इस बाबत एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र चौधरी ने बताया की जांच टीम के आने का पत्र प्राप्त हुआ। चिन्हित ग्राम पंचायत के सचिवों को अभिलेख एकत्रित करने का निर्देश दिया गया है।

बेनी माधव पांडे