basti के तेरह अधिकारी पाए गए डिफाल्टर ,डीएम ने वेतन रोकने का दिया आदेश





 


बस्ती 

आईजीआरएस/सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में डिफाल्टर पाये गये 13 अधिकारियों का वेतन रोकते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 03 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। उन्होने आदेश की प्रति मुख्य कोषाधिकारी को अनुपालन करने हेतु भेजा है। इसमें मुख्य चिकित्साधीक्षक ओपेक कैली चिकित्सालय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, ईओ नगर पालिका परिषद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, पीएचसी/सीएचसी विक्रमजोत, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, पीएचसी/सीएचसी मरवटिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, पीएचसी/सीएचसी गौर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज, खनन निरीक्षक अधिकारी, ज्येष्ठ कृषि वितरण निरीक्षक, अधिशाषी अभियन्ता (विद्युत), खण्ड-हर्रैया, अधिशाषी अभियन्ता (विद्युत), खण्ड-2 शामिल है। 
जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सौरभ द्विवेदी को निर्देश दिया है कि प्रत्येक सप्ताह शनिवार को शिकायतों के निस्तारण की बैठक आयोजित कराये। इसके साथ ही डिफाल्टर श्रेणी के प्रकरणों की सूची उनके सम्मुख प्रस्तुत करें।